Reported By: Sharad Agrawal
,साक्षी त्रिपाठी, भोपाल: Bad Touch with Minor Girl देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को देखते हुए सरकार की ओर से कड़े कानून बनाए गए हैं ताकि अपराधियों को सजा दिलाई जा सके। लेकिन बुलंद हौसले वाले अपराधी एक के बाद एक कई अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि घर के बाहर तो छोड़िए शिक्षा के मंदिर में भी बेटियों को हवस का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां छात्रा से बेडटच के मामले में पुलिस ने होम ट्यूटर के पति को गिरफ्तार किया है।
Bad Touch with Minor Girl मिली जानकारी के अनुसार मामला राजधानी भोपाल का है, जहां पुलिस ने होम ट्यूटर के पति नितिन देशमुख को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि 11 साल की छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए घर के पास रहने वाली होम ट्यूटर के पास जाती थी। पीड़िता ने 10 दिन पहले ही ट्यूशन शुरू की थी। ट्यूशन के दौरान एक दिन मौके का फायदा उठाकर ट्यूटर के पति नितिन देशमुख ने छात्रा के प्राइवेट पार्ट को टच किया और जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी।
बताया गया कि पहले तो छात्रा ट्यूशन से लौटने के बाद गुमशुम रहने लगी और आगे से ट्यूशन नहीं जाने की बात कही। वहीं, परिजनों ने जोर देकर पूछताछ की तो उसने होम ट्यूटर के पति की करतूतों का खुलासा कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मासूम की काउंसलिंग के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शॉपिंग के बाद पत्नी को पिलाई शराब.. फिर पति ने…
58 mins agoWorld AIDS Day 2024 : आज विश्व एड्स दिवस पर…
4 hours ago