ayush hospital food due increase: भोपाल। प्रदेश में आयुष विभाग के संचालित शासकीय स्वशासी आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी महाविद्यालयों में संचालित आयुष चिकित्सालयों के अंतरंग रोगियों को प्रतिदिन देय भोजन मद की वर्तमान दर में वृद्धि की गई है। अब यह राशि प्रतिदिन देय भोजन मद में 48 रूपये देय होगी।
ayush hospital food due increase: पूर्व में यह राशि 40 रूपये प्रतिदिन देय थी। इस संबंध में आयुष विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसके बाद आयुष अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाले खाने के देय में बढ़ोत्तरी की गई है।
ये भी पढ़ें- टेनिस खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें! 9 महीने के लिए किया गया प्रतिबंध, इस मामले में आरोप सिद्ध
ये भी पढ़ें- नहीं रुक रहा जहरीली शराब का तांडव! मरने वालों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा, जानें अब तक कितनों की गई जिंदगी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Doctor Became Girl : इतना नशा किया कि लड़की बन…
5 hours ago