Atithi Shikshak Regularization Latest News

Atithi Shikshak Latest News: अतिथि शिक्षकों को होगा नियमितीकरण? केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अश्वासन के बाद भी अपनी मांगों पर अड़े कर्मचारी

Atithi Shikshak Regularization Latest News: अतिथि शिक्षकों को होगा नियमितीकरण? केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अश्वासन के बाद भी अपनी मांगों पर अड़े कर्मचारी

Edited By :  
Modified Date: October 2, 2024 / 03:50 PM IST
,
Published Date: October 2, 2024 3:50 pm IST

भोपाल: Atithi Shikshak Regularization Latest News मध्यप्रदेश के स्कूलों में कार्यरत अ​तिथि शिक्षकों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। आज प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक राजधानी के अंबेडकर मैदान जमा हुए और सीएम हाउस तक न्याय यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं और बैरिकेटिंग भी कर रखी है।

Read More: Israeli Ambassador Kidnapped: साइप्रस में इजरायल के राजदूत सहित तीन का अपहरण! बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के बाद बढ़ा तनाव

Atithi Shikshak Regularization Latest News बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों से अपने वादे को पूरा करने का अश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि मैंने जो वादा किया था, उसे पूरा करवाउंगा। केंद्रीय मंत्री शिवराज के आश्वासन के बाद भी अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। अब देखना होगा कि अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर सरकार आगे क्या फैसला लेती है।

Read More: बीमा की राशि के लिए खतरनाक खेल! पहले साजिश कर युवती से रचाई शादी, युवक ने लिया बैंकों से भारी लोन, फिर कर दिया ये कांड

बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देशों के पालन में डीपीआई ने हाल ही में आदेश जारी करते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 एवं संशोधित नियम 1 दिसंबर 2022 के अनुसार सीधी भर्ती से रिक्त पदों की पूर्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के उपरांत शिक्षक चयन परीक्षा के माध्यम से शिक्षक भर्ती का प्रविधान है। इसमें 25 प्रतिशत रिक्तियां अतिथि शिक्षक वर्ग के लिए आरक्षित की जाएंगी। इसमें जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम तीन शैक्षणिक सत्रों और 200 दिन प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य किया है। उन अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों की पूर्ति नहीं हो पाने की स्थिति में रिक्त रहे पदों की अन्य पात्रताधारी अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।

Read More: India-New Zealand Series : भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से पहले इस टीम के कप्तान ने छोड़ी कप्तानी, अब इस स्टार खिलाड़ी को मिली टीम की कमान.

.

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो