Reported By: Niharika sharma
,इंदौर: assistant professor vacancy in mp 2024 notification मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की 8 विषयों की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा का मूल्यांकन शुरू होने जा रहा है। आयोग की तैयारी है कि नवंबर की शुरुआत तक पहले राउंड के पदों पर नियुक्तियां का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाए। इस चयन सूची के जारी होते ही उच्च शिक्षा विभाग अलग—अलग कॉलेजों में उन्हें ज्वॉइनिंग देगा।
assistant professor vacancy in mp 2024 notification आपको बता दें तैयारी यह है कि 31 जनवरी तक दूसरे राउंड में शामिल पदों पर भी इंटरव्यू के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए जाएं। जबकि 17 नवंबर को अंतिम राउंड की जो एग्जाम होनी है, उसके फाइनल रिजल्ट 31 मार्च 2025 से पहले जारी कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि हाल ही में हुई 8 विषयों सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के परिणाम अगले 45 से 50 दिनों में देने की तैयारी है। रिजल्ट के 30 दिन बाद इंटरव्यू शुरू होंगे। ये पूरी प्रक्रिया करीब दो माह तक चलेंगे। जबकि दूसरे दौर की परीक्षा 4 अगस्त को होगी। रिजल्ट 20 सितंबर तक जारी होंगे। अक्टूबर नवंबर में इंटरव्यू और दिसंबर अंत तक चयन सूची आ जाएगी।
बताया गया कि पहले राउंड में 8 विषय शामिल थे। इनमें 800 से ज्यादा पद हैं। इसके लिए करीब 18 हजार ने एग्जाम दी है। इसके अलावा स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन भर्ती के पद अलग हैं। लिखित एग्जाम में जो अभ्यर्थी पास होंगे, वे इंटरव्यू के लिए चयनित होंगे। इंटरव्यू 100 अंक का होगा। फिर कुल अंकों के आधार पर चयन सूची बनेगी। बता दें कि भर्ती के लिए दिसंबर 2022 में विज्ञापन जारी किया था।