Reported By: Dushyant parashar
, Modified Date: May 4, 2024 / 06:44 AM IST, Published Date : May 4, 2024/6:44 am ISTभोपाल।Ashok Gehlot MP Visit: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होने है। जिसके चलते प्रचार अभियान में तेजी आ रही है। वहीं प्रचार के लिए अब स्टार प्रचारक भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान और 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहींं अब तीसरे व चौथे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में केंद्रीय नेताओं का जमावड़ा लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत औरपीसीसी चीफ जीतू पटवारी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
बता दें कि आज राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का एमपी के गुना, राजगढ़, उज्जैन और इंदौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उनके साथ ही कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी दौरे पर रहेंगे। जहां वे दोपहर 12 बजे राजगढ़ के चाचौड़ा में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर 2 बजे सारंगपुर में गहलोत और पटवारी एक साथ आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत दोपहर 3.40 बजे उज्जैन में महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन भी करेंगे।
Read More: सूर्य और शुक्र के मिलन से बदलेगा इन राशिवालों का भाग्य, हर काम में मिलेगी अपार सफलता
Ashok Gehlot MP Visit: वहीं महाकाल मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद कांग्रेस नेता अशोक गहलोत माली समाज की बैठक लेंगे। शाम 6 बजते ही गहलोत और जीतू पटवारी उज्जैन से इंदौर पहुंचेंगे और 7.55 बजे विमान से कांग्रेस नेता अशोक गहलोत जयपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।
मप्र : सीमेंट के ‘बल्कर’ में छिपाकर ले जाई जा…
7 hours ago