भोपाल: मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता अरुण यादव की पीएम मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी से प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है। यादव ने अपने भाषण में तंज पीएम मोदी पर कसा था लेकिन आगे बोलते हुए उनके पिता तक उनका बयान पहुंच गया। (Arun Yadav controversial comment on PM Modi) अब सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत भाजपा के दूसरे नेताओं ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर पूछे गए सवाल में अरुण यादव ने यह टिप्पणी की। जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।
पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर सीएम शिवराज ने भी अरुण यादव पर प्रहार किया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा आज कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिता जी पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है। यही “कांग्रेसी कल्चर”, इनकी मोहब्बत की दुकान है ! मोदी जी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं। कांग्रेस रसातल में जा रही है और जब देश के यशस्वी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का सीधे मैदान में मुकाबला नहीं कर पा रही है, तो अभद्र और असभ्य भाषा पर उतर आई है। अरुण यादव द्वारा राजनैतिक मर्यादायें तार-तार की है, (Arun Yadav controversial comment on PM Modi) आपके बयान से मध्यप्रदेश शर्मिंदा है। अरुण जी आपकी और कांग्रेस की इस कुंठा का जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी।
आज कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिता जी पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है।
यही "कांग्रेसी कल्चर", इनकी मोहब्बत की दुकान है ।मोदी जी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं।
कांग्रेस रसातल में जा रही है और…— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 14, 2023
इसी तरह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिखा की ‘अरुण यादव जी, जिस प्रकार आपने प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वर्गीय पिताजी पर टिप्पणी की है, उससे आपके पिता जी स्वर्गीय सुभाष यादव जी की आत्मा जार-जार हो रही होगी।
ये आपकी नहीं, बल्कि इटली के वंशजों की सरपरस्ती वाली भाषा है जिसे मोदी जी के अपमान में ही अपना सम्मान दिखता है।’
अरुण यादव जी, जिस प्रकार आपने प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वर्गीय पिताजी पर टिप्पणी की है, उससे आपके पिता जी स्वर्गीय सुभाष यादव जी की आत्मा जार-जार हो रही होगी।
ये आपकी नहीं, बल्कि इटली के वंशजों की सरपरस्ती वाली भाषा है जिसे मोदी जी के अपमान में ही अपना सम्मान दिखता है। pic.twitter.com/kJm3S248yf
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 14, 2023