Announcement to increase the amount of Ladli Behna Yojana: भोपाल। आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मेगा शो होगा। रक्षाबंधन के पहले सीएम बहनों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं।भोपाल के जंबूरी मैदान में आज दोपहर 1 बजे लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन होगा। रक्षाबंधन के पहले सीएम लाडली बहनों से संवाद करेंगे। लाडली बहना योजना की हितग्राहियों को एक और खुशखबरी मिल सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान हो सकता है।
बता दें कि सीएम शिवराज प्रदेश के कई जिलों में मंच इस बात की घोषणा की थी कि इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश भर की सवा करोड़ से ज्यादा लाडली बहनों को तोहफा मिलने वाला है। इस उपहार को लेकर लाडली बहने भी उत्साहित हैं। उज्जैन की रहने वाली कुसुम चौहान के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बहनों को 501 रुपए की नगद राशि खाते में डालकर रक्षाबंधन का तोहफा दे सकते हैं।
Announcement to increase the amount of Ladli Behna Yojana: इसी तरह रतलाम की रहने वाली संजना जैन के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रसोई गैस में सब्सिडी का ऐलान भी कर सकते हैं। इसी तरह नीमच में रहने वाली स्मिता का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अगस्त से लाडली बहनों के खाते में हर महीने 1500 रुपये डालने की घोषणा भी कर सकते हैं। देवास जिले के सोनकच्छ में रहने वाली प्रतिभा चौधरी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बार बहनों को बड़ा तोहफा देंगे। यह तोहफा स्थाई होने की उम्मीद है।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
8 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
9 hours ago