Lakhan Patel Statement: गौरक्षा के लिए प्रदेश सरकार उठाने जा रही ये कदम, पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने किया ऐलान

Lakhan Patel Statement: गौरक्षा के लिए प्रदेश सरकार उठाने जा रही ये कदम, पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - August 5, 2024 / 02:29 PM IST,
    Updated On - August 5, 2024 / 02:41 PM IST

Lakhan Patel Statement: भोपाल। प्रदेश में गायों की स्थिति को लेकर पशुपालन मंत्री लखन पटेल का बयान सामने आया है। पशुपालन मंत्री ने कहा कि, पालतू गाय को भी रोड पर छोड़ रहे हैं। लोगों को जागरूक करना पड़ेगा। गाय सड़क पर ज्यादा दिख रही है। सरकारी कोशिश के बाद भी लोगों ने सहयोग करना छोड़ दिया है। गाय के प्रति लोगों का भाव कम हो गया है। प्रदेश में 10 वन्य विहार बनाए जाएंगे। 300, 400, 500 एकड़ के वन्य विहार होंगे।

Read More : Damru World Record in Ujjain: ‘गूंज उठी धरती, गूंज उठा आसमान…’ बाबा महाकाल की नगरी में बना गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर कही ये बातें 

इधर, दुग्ध उत्पादक किसानों को सरकार बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। सरकार ने दुग्ध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर दूध पर 5 रुपए प्रोत्साहन राशि देने का प्रस्ताव तैयार किया है। कहा जा रहा है कि यह प्रस्ताव अगली कैबिनेट बैठक में पेश किया जा सकता है। इस योजना से सहकारी दुग्ध समितियों से जुड़े उत्पादकों को विशेष रूप से फायदा मिलेगा। सरकार का यह कदम किसानों को प्रोत्साहित करने और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

Read More : Ayodhya Gangrape Case Update: गैंगरेप पीड़िता को लखनऊ मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर, पुलिस चौकी की बिल्डिंग पर चल सकता है बुलडोजर 

Lakhan Patel Statement: बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार इस साल को गौरक्षा वर्ष के रूप में मना रही है, जिससे राज्य में गायों की सुरक्षा और देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य न केवल दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है, बल्कि गायों की देखभाल भी करना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp