Anganwadi Workers Salary: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी

Anganwadi Workers Salary: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी

  •  
  • Publish Date - February 5, 2024 / 09:29 AM IST,
    Updated On - February 5, 2024 / 09:29 AM IST

भोपालः Anganwadi Workers Salary  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को प्रदेश सरकार बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। दअरसल सरकार ने तीन महीने से लंबित वेतन भूगतान की तैयारी कर ली है। लंबित वेतन भुगतान के लिए वित्त विभाग ने भी अनुसूचित जनजाति उपयोना से 207 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग को भुगतान के लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

Read More: शनि गोचर इन राशि वालों के लिए होगा बेहद शुभ फलदायक, खत्म होगी साढ़े साती, धन से भर जाएगी तिजोरी

Anganwadi Workers Salary  मिली जानकारी के अनुसार तीन महीने से लंबित वेतन भुगतान के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। उनकी मांग थी कि जल्द से जल्द उनके लंबित वेतन का भुगतान किया जाए। वहीं कार्यकर्ता और सहायिकाओं की मांग को गंभीरता से लेते हुए सीएम मोहन यादव ने अनुसूचित जनजाति उपयोना के तहत भुगतान का निर्देश दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

Read More: Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले दिग्गज सांसद ने दिया इस्तीफा, लोकसभा अधिकारी को सौंपा त्याग पत्र

गौरतलब है कि सामान्य योजना के तहत फंड नहीं होने के चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पिछले तीन महीने से वेतन भुगतान नहीं किया गया था। वेतन नहीं मिलने से कार्यकर्ता और सहायिका बेहद परेशान थे। लेकिन अब सीएम मोहन यादव के इस फैसले से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

Read More: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने एमपी आएंगे पीएम मोदी, यहां फूकेंगे चुनावी प्रचार का बिगुल

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp