Reported By: Harpreet Kaur
, Modified Date: February 24, 2024 / 09:55 AM IST, Published Date : February 24, 2024/9:55 am ISTभोपाल।Air Ambulance: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर विमानन विभाग ने एयर एम्बुलेंस के लिए टेंडर जारी कर दिया है। जिसके तहत मध्यप्रदेश में जून से एयर एंबुलेंस सेवा शुरू हो सकती है। इसके माध्यम से एयर एंबुलेंस प्रदेश के गंभीर मरीजों को बड़े अस्पतालों तक पहुंचाएगी। जिसके लिए सरकार के द्वारा भी अनुदान दिया जाएगा। इसके माध्यम से प्रदेश के गरीब परिवार के लोगों को फायदा होगा।
Air Ambulance: बता दें कि मध्य प्रदेश के नागरिकों को जून से एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जा सकती है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के निर्देश पर विमानन विभाग ने एयर एम्बुलेंस के लिए टेंडर जारी कर दिया है। 27 फरवरी को टेंडर खोले जाएंगे। इसे इसलिए शुरू किया गया ताकि एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होने पर मरीज के स्वजन को परेशान न होना पड़े। इसमें जो शुल्क लगता है, उसमें सरकार द्वारा कुछ छूट भी दी जाएगी। मध्यप्रदेश के छोटे शहरों में गंभीर बीमारी से पीड़ितों को बड़े शहरों के अस्पताल तक पहुंचाने के लिए यह एयर एम्बुलेंस उपलब्ध होगी। इस एयर एंबुलेंस के लिए सरकार भी अनुदान देगी।
मप्र के एक गांव में झगड़े के बाद पिता ने…
15 hours agoSingrauli News : दो महिलाओं ने आपस में की मारपीट…
15 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
17 hours ago