Lok Sabha Chunav 2024: भोपाल। मध्यप्रदेश में पहले चरण का मतदान सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है। अब दूसरे चरण का मतदान भी 26 अप्रैल को होने जा रहा है। वहीं, पहले चरण के मतदान बाद बीजेपी ने अपनी रणनीति बदल दी है। अब हर कार्यकर्ता को मतदान वाले दिन लोकसभा के मतदाताओं को वोट करने के लिए अनिवार्य रूप से काॅल करना होगा। इतना ही नहीं काॅल के बाद कार्यकर्ताओं को जिन मतदाताओं को काॅल किया उनका डाटा देना होगा।
बता दें कि 26 अप्रैल को छह लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। ये कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को काॅल कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। पहले चरण में कम मतदान के बाद बीजेपी ने यह एक्शन प्लान बनाया है। वहीं, 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लिए नए सिरे से जिम्मेदारी तय की गई है।
पदाधिकारियों से लेकर मंत्री-विधायकों की जिम्मेदारी तय की गई है। साथ ही विधायकों को अपने इलाकों में 10 प्रतिशत अधिक मतदान का टारगेट दिया गया है। वहीं, मंत्रियों को सख्ती से माॅनिटरिंग के निर्देश दिए गए।