MP Opposition Leader: करारी हार के बाद क्या एमपी में बदले जाएंगे नेता प्रतिपक्ष? इन नेताओं का नाम रेस में शामिल

MP Opposition Leader मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद नेता प्रतिपक्ष को बदलने की चर्चा तेज हो गई है

  •  
  • Publish Date - December 5, 2023 / 05:11 PM IST,
    Updated On - December 5, 2023 / 05:11 PM IST

MP Opposition Leader: भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है। 150 सीटों के साथ सरकार बनाने का दावा करने वाली कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गयी है। हालांकि अब कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। खबर मिली है कि जल्द ही दिल्ली आलाकमान से नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगने वाली है।

नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शामिल ये नेता

MP Opposition Leader: उधर नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में अजय सिंह, ओमकार मरकाम, बाला बच्चन, उमंग सिंघार, राजेंद्र कुमार सिंह, फु्ंदेलाल मार्को, लखन घनघोरिया के नाम शामिल हैं। हालांकि नेता प्रतिपक्ष के स्वाभाविक दावेदार कमलनाथ हैं लेकिन कमलनाथ फिलहाल पीसीसी चीफ के पद पर बने रहेंगे और नेता प्रतिपक्ष के तौर पर दूसरे नाम को आगे बढ़ाएंगे। उधर नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में चल रहे दावेदार ये कह रहे हैं कि पार्टी जो आदेश देगी उन्हें मंजूर होगा।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: अब तो दिसंबर भी आ गया जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

ये भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi Murder: करणी सेना के अध्यक्ष की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें