PM Narendra Modi on Mission MP: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां भी तेज कर दी है। वहीं, दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा भी लगा हुआ है। इसी बीच एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी दौरे पर रहेंगे।
बता दें कि राजधानी भोपाल के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और महाकौशल अंचल में आएंगे। दो अक्टूबर को ग्वालियर में विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन और स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम होगा। मेला मैदान में सभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं, 5 अक्टूबर को पीएम मोदी बुंदेलखंड के छतरपुर और जबलपुर में कई सौगातें दे सकते हैं। इसके अलावा जबलपुर में रानी दुर्गावती के 500वें जन्मदिवस पर स्मारक का भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर में प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं को लोकार्पण करने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें, चुनाव के समय पर यह उनका ग्वालियर में पहला कार्यक्रम होगा। केन-बेतवा लिंक परियोजना केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है।
Follow us on your favorite platform: