PM Narendra Modi on Mission MP

PM Modi MP visit: मिशन एमपी पर पीएम नरेंद्र मोदी, भोपाल के बाद इन क्षेत्रों में भरेंगे हुंकार

PM Narendra Modi on Mission MP मिशन एमपी पर पीएम नरेंद्र मोदी, भोपाल के बाद इन क्षेत्रों में भरेंगे हुंकार

Edited By :  
Modified Date: September 28, 2023 / 07:37 AM IST
,
Published Date: September 28, 2023 7:37 am IST

PM Narendra Modi on Mission MP: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां भी तेज कर दी है। वहीं, दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा भी लगा हुआ है। इसी बीच एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी दौरे पर रहेंगे।

Read more:  Maharana Pratap Lok: राजधानी में बनेगा भव्य महाराणा प्रताप लोक, आज भूमि पूजन करेंगे सीएम शिवराज… 

बता दें कि राजधानी भोपाल के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और महाकौशल अंचल में आएंगे। दो अक्टूबर को ग्वालियर में विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन और स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम होगा। मेला मैदान में सभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं, 5 अक्टूबर को पीएम मोदी बुंदेलखंड के छतरपुर और जबलपुर में कई सौगातें दे सकते हैं। इसके अलावा जबलपुर में रानी दुर्गावती के 500वें जन्मदिवस पर स्मारक का भूमिपूजन करेंगे।

Read more: MP Patwari Strike: हड़ताली पटवारियों को लेकर अब एक्शन मोड में सरकार, सभी जिलों के कलेक्टरों को जारी किए आदेश 

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर में प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं को लोकार्पण करने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें, चुनाव के समय पर यह उनका ग्वालियर में पहला कार्यक्रम होगा। केन-बेतवा लिंक परियोजना केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers