#SabarmatiReport: अभिनेता विक्रांत मेसी ने सीएम मोहन यादव से फोन पर की बातचीत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री किए जाने पर जताया आभार

#SabarmatiReport: अभिनेता विक्रांत मेसी ने सीएम मोहन यादव से फोन पर की बातचीत, 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री किए जाने पर जताया आभार

  •  
  • Publish Date - November 20, 2024 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 20, 2024 / 01:40 PM IST

#SabarmatiReport: भोपाल। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है। गोधरा दंगों पर आधारित इस फिल्म की तारीफ हर जगह हो रही है। द साबरमती रिपोर्ट फिल्म पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि, इस फिल्म को हम प्रदेश में टैक्स फ्री करेंगे। मैं अपने मंत्री विधायकों के साथ खुद फिल्म देखने जाएंगे। वहीं, फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के अभिनेता विक्रांत मेसी ने जताया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार जाता है।

Read More: Mauganj Latest News: मंदिर में अतिक्रमण को लेकर यहां मचा भारी बवाल, धारा 144 लागू, 30 लोगों पर FIR दर्ज 

अभिनेता विक्रांत मेसी ने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर सीएम यादव का आभार जताया है। बता दें कि, मेसी ने सीएम यादव से वीडियो कॉल पर चर्चा की। इस दौरान सीएम यादव ने मेसी को मध्यप्रदेश आने का न्यौता भी दिया। सीएमने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फ़िल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी जी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि, मध्यप्रदेश में हमने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया है। आज मैं अपने मंत्रीमंडल के सभी साथियों के साथ यह फ़िल्म देखने जा रहा हूं। विक्रांत मेसी से सीएम मोहन यादव ने कहा कि, मध्यप्रदेश मेंफिल्म निर्माण को लेकर अपार संभावनाएं हैं। आप एमपी में आएं और फिल्में बनाएं।

Read More: MP News in Hindi: पहली बार ऐसा संयोग, DGP पिता की सेवानिवृत्ति पर सलामी परेड का नेतृत्व करेगी DCP बेटी

बता दें कि, सीएम डॉ मोहन यादव आज केबिनेट के साथ विक्रांत मेसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। इसके लिए होटल अशोका के ओपन थियेटर में विशेष शो रखा गया है। इस दौरान फिल्म के अभिनेता विक्रांत मेसी भी सीएम के साथ फिल्म देखेंगे। बता दें कि, इस फिल्म की तारीफ पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह भी कर चुके हैं। यह फिल्म साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो