Bhopal nakli mawa pakdaya: भोपाल। त्योहारों के सीजन की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में मार्केट में आपकी जान से खिलबाड़ करने वाला गिरेह में अलर्ट मोड पर आ गया है। हाल ही में राजधानी भोपाल में एक बार फिर नकली मावा पकड़ा गया है। खाद्य विभाग की फूड सेफ्टी विंग ने यह कार्रवाई की है। जहां शाजापुर से लाया गया 120 किलो संदिग्ध मावा एक ऑटो से जप्त किया गया है।
Bhopal nakli mawa pakdaya: इसके अलावा खाद्य विभाग ने अलग अलग प्रतिष्ठानों से भी कई सैम्पल्स भी लिए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले जून में भी मुरैना से लाई गई नकली मावे की बड़ी खेप जप्त हुई थी। अब तक भोपाल में भिंड मुरैना जैसे जिलों से नकली मावा लाया जाता था। लेकिन अब शाजापुर जैसी जगहों से भी नकली मावे की सप्लाई का मामला सामने आया है।
ये भी पढ़ें- एमपी दौरे पर आएंगे राहुल गांधी, जनसभा का होगा आयोजन, चुनावी साल में भरेंगे हुंकार
ये भी पढ़ें- आज ही फुल करा लें अपनी गाड़ी की टंकी, राजधानी के कई पेट्रोल पंप हुए ड्राय, जानें वजह
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : खातों में सेंध लगाकर खरीदे महंगे फोन और…
5 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
7 hours ago