Fire In Vindhyachal Bhawan/ Image Credit: IBC24 File
भोपाल। Fire In Vindhyachal Bhawan: मध्यप्रदेश के भोपाल से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां विंध्याचल भवन की दूसरी मंजिल में कबाड़ के एक हिस्से में आग लग गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही भवन में मौजूद साधनों की मदद से आग बुझाई गई।
Fire In Vindhyachal Bhawan: मिली जानकारी के अनुसार, भवन में इन दिनों रिनोवेशन का कार्य चल रहा था, और वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली। इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन फायर ब्रिगेड और अन्य कर्मचारियों ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया। फिलहाल घटना में किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है।