Fire In Vindhyachal Bhawan

Fire In Vindhyachal Bhawan: विंध्याचल भवन की दूसरी मंजिल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, मचा हड़कंप

Fire In Vindhyachal Bhawan: विंध्याचल भवन की दूसरी मंजिल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 04:40 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 4:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विंध्याचल भवन की दूसरी मंजिल में लगी भीषण आग।
  • वेल्डिंग से निकली चिंगारी से कबाड़ में लगी आग।
  • बिल्डिंग में चल रहा रिनोवेशन का काम।

भोपाल। Fire In Vindhyachal Bhawan: मध्यप्रदेश के भोपाल से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां विंध्याचल भवन की दूसरी मंजिल में कबाड़ के एक हिस्से में आग लग गई। इस घटना के  बाद हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही भवन में मौजूद साधनों की मदद से आग बुझाई गई।

Read More: Income Tax Recruitment 2025: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी

Fire In Vindhyachal Bhawan: मिली जानकारी के अनुसार, भवन में इन दिनों रिनोवेशन का कार्य चल रहा था, और वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली। इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन फायर ब्रिगेड और अन्य कर्मचारियों ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया। फिलहाल घटना में किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है।

 

 

विंध्याचल भवन में आग कैसे लगी?

विंध्याचल भवन में आग रिनोवेशन के दौरान वेल्डिंग के काम से निकली चिंगारी की वजह से लगी।

क्या विंध्याचल भवन में आग से कोई बड़ा नुकसान हुआ?

नहीं, इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। आग को समय रहते नियंत्रण कर लिया गया।

विंध्याचल भवन में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड ने कितना समय लिया?

फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भेजा गया, लेकिन आग बुझाने से पहले ही भवन के अंदर मौजूद साधनों से आग को बुझा लिया गया था।
 
Flowers