Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल : MP Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सीएम मोहन यादव एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पटाखों में आग लग गई और आतिशबाजी हो गई। आतिशबाजी होने के कारण कार्यक्रम स्थल पारा आग लगने जैसी स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पटाखों में लगी आग पर काबू पाया। ऐसे में सीएम डॉ यादव के पहुँचने से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
MP Bhopal News: मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की वर्षगांठ के अवसर पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बंगले पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आयोजन के लिए बंगले के बाहर राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई थी, जो कार्यक्रम की भव्यता को दर्शा रही थी। सीएम डॉ मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। कार्यक्रम के लिए भारी मात्रा में पटाखे लाए गए थे। इसी दौरान कार्यक्रम से पहले ही पटाखों में आग लग गई और आतिशबाजी हो गई। आतिशबाजी होने के कारण कार्यक्रम स्थल पारा आग लगने जैसी स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पटाखों में लगी आग पर काबू पाया। ऐसे में सीएम डॉ यादव के पहुँचने से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।