MP Pensioner DA hike: भोपाल। मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनरों को शिवराज सरकार ने बड़ी राहत दी है। पेंशनरों का महंगाई राहत 4 फीसदी बढ़ा दिया गया है। गुरुवार को राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी। इसके बाद पिछली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति भी दे दी गई थी।
MP Pensioner DA hike: प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनरों को जुलाई, 2023 से महंगाई राहत 42 प्रतिशत की दर से मिलेगी। सितंबर में जो पेंशन मिलेगी, वह सातवें वेतनमान में चार प्रतिशत महंगाई राहत की वृद्धि के साथ मिलेगी। अभी तक इसमें 38 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलती थी। छठवें वेतनमान में नौ प्रतिशत की वृद्धि के बाद महंगाई राहत 221 प्रतिशत होगी। नई दर लागू होने से पेंशनरों को 290 रुपये से लेकर आठ हजार रुपये तक प्रतिमाह लाभ होगा। एक माह का एरियर पेंशनरों को नकद दिया जाएगा।
MP Pensioner DA hike: शिवराज सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार के एक जुलाई से पेंशनरों को महंगाई राहत 38 से बढ़ाकर 42 प्रतिशत की दर से देने के निर्णय पर सहमति देते हुए मध्य प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया था। जुलाई माह की पेंशन मिल चुकी है। इसलिए इस माह महंगाई दर में वृद्धि के अनुसार जो अतिरिक्त राशि होगी, उसका भुगतान पेंशनरों को नकद किया जाएगा। नई दर लागू होने से अब प्रदेश में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनरों की महंगाई राहत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के बराबर हो गई है।
ये भी पढ़ें- Bhopal accident news: दर्दनाक हादसा, युवक को 1 किमी तक घसीटते ले गई एंबुलेंस, राहगीरों ने रोक कर निकाला