Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल। Republic Day 2024: देशभर में इस समय गणतंत्र दिवस को लेकर एक ख़ास उमंग की लहर है। इस 26 जनवरी को पूरा देश 75वें गणतंत्र दिवस मानाने की धूम है। भारत का हर एक नागरिक देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। वहीं देश के साथ मध्यप्रदेश भी देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। इस मौके पर राजधानी के लाल परेड मैदान में सुबह 9 बजे कार्यक्रम होगा जिसमें राज्यपाल मंगू भाई पटेल गणतंत्र दिवस पर भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके साथ ही 11 झांकियां गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी। साथ ही कई विभागों के अतिथि भी शामिल होंगे।
Republic Day 2024: इस गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, जेल विभाग, निर्वाचन विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन बोर्ड, मत्स्य विभाग, राज्य सहकारी संघ मर्यादित विभाग शामिल होंगे। वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड विभाग और वन विभाग की झांकियां प्रतिभागिता करेंगी जिसमें परेड में अश्वारोही दल व श्वान दस्ते सहित 19 टुकड़ियां शामिल थी। संयुक्त परेड के पश्चात विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं संस्कृति विभाग के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
मप्र : ईडी ने क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी के…
8 hours ago