Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। Bhopal Food Poisoning: भोपाल के बैरसिया में आंगनवाड़ी के बच्चे आज फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरा मामला बैरसिया के इजगिरी गांव की आंगनवाड़ी का है जहां मिड-डे मील खाने के बाद 7 बच्चों को अचानक उल्टियां होना शुरू हो गई थी। कुल 15 बच्चों ने आंगनवाड़ी में खाना खाया था। सभी 7 बच्चों को पहले बैरसिया अस्पताल लाया गया।
Bhopal Food Poisoning: बताया गया कि, इन बच्चों में एक बच्चें को गंभीर हालत में भोपाल किया गया है। खबर मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है। प्रशासन ने खाना का सेम्पल जांच के लिए भेज दिया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तहसीलदार करुणा दंतोड़िया और महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी प्रियंका दीवान ने बैरसिया अस्पताल में बच्चों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही हैं।