Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. 31 दिसंबर तक इन ट्रेनों में मिलेगी अतिरिक्त कोच की सुविधा, यहां देखें सूची

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. 31 दिसंबर तक इन ट्रेनों में मिलेगी अतिरिक्त कोच की सुविधा Gwalior-Bhopal Intercity

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 03:57 PM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 03:59 PM IST

Gwalior-Bhopal Intercity: भोपाल। त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। गणेश पक्ष से लेकर नए साल के आने तक कई बड़े त्योहार पड़ते हैं। इनमें नवरात्रि, दीपालवी, छठ और क्रिस्मस भी शामिल है। इन त्योहारों में घर से बाहर रहने वाले लोग अक्सर आना-जाना करते हैं। लेकिन, भारी भीड़ होने के कारण कभी कभी टिकट वेटिंग लिस्ट में हो जाती है। तो कभी टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच लगाने की शुरुआत विभिन्न ट्रेनों में की जा रही है।

Read More: Damini App: अब आकाशीय बिजली से अलर्ट करेगा ये ऐप, आज ही कर लें डाउनलोड, राज्य सरकार ने की अपील 

ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी में बढ़ जाएंगी 540 सीटें

बता दें कि अलग-अलग ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। 31 दिसंबर तक सामान्य श्रेणी में 5 एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे। गाड़ी संख्या 12198 और 12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में  540 सीटें बढ़ जाएंगी। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें 16 सामान्य श्रेणी, 1 वातानुकूलित कुर्सीयान, 2 द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान और 2 एसएलआरडी कोच शामिल हैं। प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं आगामी त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

दीपावली और छठ पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें 

वहीं, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति से दानापुर के मध्य ट्रेन नंबर 01661-01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल (छह-छह ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के रानी कमलापति, नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी। इस विशेष ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे।

Read More: Mohan Cabinet Ke Faisle: मोहन कौबिनेट की बैठक खत्म, MSP पर सोयाबीन खरीदी समेत कई अहम प्रस्तावों पर लिए गए निर्णय 

यहां देखें शेड्यूल 

तय शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान कर 3:25 बजे नर्मदापुरम, 3:55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशन होते हुए अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशन होते हुए अगले दिन शाम 4:40 बजे इटारसी, 5:13 बजे नर्मदापुरम और रात 7:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो