52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस शख्स के हैं 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ कैश! नेता प्रतिपक्ष बोले- वो भाजपा नेता कौन है…

52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस शख्स के हैं 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ कैश, नेता प्रतिपक्ष बोले- वो भाजपा नेता कौन है...

  •  
  • Publish Date - December 21, 2024 / 02:07 PM IST,
    Updated On - December 21, 2024 / 02:09 PM IST

भोपाल: 52 KG Gold in Car News राजधानी भोपाल में बीते दो दिनों से लावारिस कार में 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ कैश मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। मामले को लेकर सियासी गलियारों में भी घमासान मचा हुआ है और पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ कैश सौरभ शर्मा के ही हैं इस बात के सबूत सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा हे कि मेंडोरा में कार में मिले 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ नकदी और सौरभ के घर में मिली 200 किलो चांदी की सिल्लियों के लिए एक ही तरह के बैग का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि सौरभ के घर में जमीन के अंदर बैग में चांदी की सिल्लियां मिली थी। जबकि मेंडोरा के जंगल में एक लावारिस एसयूवी में 52 किलो गोल्ड मिला था। दोनों के लिए हूबहू बैग का इस्तेमाल किया गया था।

Read More: Nayab Tehsildar Arrested : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए नायब तहसीलदार.. इस काम के लिए मांगे थे 25 हजार रुपए, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई 

52 KG Gold in Car News दूसरी ओर मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट X पर निशाना साधा है। उमंग सिंघार ने लिखा है कि RTO के पूर्व आरक्षक के घर से मिला भ्रष्टाचार का जखीरा किसका? कोई भरोसा करेगा कि #RTO से VRS लेने वाले आरक्षक के घर से #लोकायुक्त को ₹2.85 करोड़ कैश, आधा किलो सोना, हीरे के जेवर के अलावा करोड़ों की प्रॉपर्टी के कागजात मिल सकते हैं! #IT ने मेंडोरी जंगल में एक कार से 52 किलो सोना और ₹10 करोड़ कैश पकड़े! मोहन यादव जी, जरा पता कीजिए ये जखीरा किसका है। वो कौन सा #BJP नेता है जिसका नाम लिया जा रहा है। #BJP जिस शुचिता की बात करती है, इस एक घटना ने उसकी धज्जियां उड़ा दी! इस छापे से सरकार की ईमानदारी पर उंगलियां उठ रही है!

Read More: Husband Wife Swapping Latest News: पत्नियों की अदला-बदली कर सेक्स करने का चल रहा था गंदा खेल, ऐसे होती थी वाइफ स्वैपिंग की डील

वहीं, उमंग सिंघार के बयान पर पलटवार करते हुए PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि ये BJP की सरकार है कार्रवाई हो रही है। कांग्रेस की सरकारों पर छापेमार कार्रवाई भी नहीं होती थी। जो कार्रवाई करे..वही दोषी, ये कांग्रेस के खेल और कहानियां हैं। अभी कौन जानता है सौरभ शर्मा के कहां-कहां तार निकलेंगे। ऐसा ना हो उमंग सिंघार को आगे अपनी ही बातों से पीछे हटना पड़े। कांग्रेस इंतजार करे, जांच पूरी होते ही दोषी सामने आ जाएंगे।

Read More: Sapne me Kinnar Dekhna: सपने में किन्नर देखना शुभ या अशुभ संकेत, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र 

बता दें कि 19 दिसंबर को सुबह 07 बजे लोकायुक्त ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापेमार कार्रवाई। टीम ने सौरभ शर्मा के E 7/78 नम्बर घर पहुंची, जहां सौरभ की मां और दो बच्चे मौजूद थे। लोकायुक्त की टीम ने घर की तलाशी शुरू की। दूसरी ओर सौरभ के अरेरा कालोनी कैम्पियन स्कूल के पास बने दफ्तर में भी दबिश दी। सौरभ शर्मा के अरेरा हिल्स के E-7 में लोकायुक्त की टीम को देर रात तक चली। कार्रवाई के दौरान दोनो ठिकानों से करीबन 3 करोड़ नकद, 60 किलो चांदी, 50 लाख कीमत के सोने और हीरे के जेवरात मिले। 04 SUV गाड़ियां, नोट गिनने की 07 मशीनें भी मिली। वही टीम को सौरभ E 7/78 घर के बाहर खड़ी फोर्स की वेन में 82 लाख कैश मिला, जो गाड़ी की डिग्गी में डालकर रखा गया था। इसके साथ ही सौरभ का अरेरा कालोनी में बन रहा 4000 वर्गफीट में बन रहा आलीशान मकान, अरेरा में ही बन रहा 20 हजार वर्गफीट में बन रहे स्कूल के दस्तावेज सहित प्रदेश के कई जिलों में जमीन जायदाद के पेपर भी मिले।

Read More: Killer Drone Attack in Kazan: रूस के कजान में 9/11 जैसा अटैक, किलर ड्रोन से तीन हाई राइज बिल्डिंग बनाया गया निशाना

दूसरी ओर भोपाल से करीबन 10 से 15 किलोमीटर दूर मेंडोरी गाँव में 19 और 20 दिसंबर की दरमियानी रात को एक लावारिस कार मिली थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने जब कार की तलाशी ली तो देखकर हैरान रह गई कि कार में गोल्ड और कैश बैग्स में भरकर रखा था। आयकर टीम ने बैग्स बाहर निकालकर जांच की तो बैग्स मे करीबन 52 किलो गोल्ड बिस्कुट जिनकी अनुमानित कीमत करीबन 40 से 42 करोड़ और 10 करोड़ कैश मिला। गाड़ी में हूटर लगा था, गाड़ी में आगे पीछे पुलिस का स्टिकर लगा था। साथ ही नम्बर प्लेट के ऊपर लगी प्लेट तोड़ दी गई थी, गाड़ी में परिवहन विभाग की पुलिस यूनिफार्म की कैप रखी हुई थी, और महिलाओं का कॉस्मेटिक समान पड़ा था।

Read More: CG Crime News: पति ने अपनी ही पत्नी के साथ किया ऐसा काम, इस बात को लेकर दिया वारदात को अंजाम

वहीं, मामले की पड़ताल में सामने आया कि मेंडोरा से कुशालपुर रोड पर मिली लावारिस कार सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन गौर की थी, कार का नम्बर MP07-BA 0050 था, यह गाड़ी चेतन गौर के नाम से रजिस्टर्ड है। बताया किया चेतन ग्वालियर का मूल निवासी है और सौरभ का दोस्त है, सौरभ ने ही चेतन को 04 साल पहले ग्वालियर से भोपाल बुलाया, चेतन अरेरा कालोनी में बने सौरभ के दफ्तर में ही रहता था। चेतन को लोकायुक्त पुलिस ने हिरासत में लिया है। हालांकि वो इस बात से इंकार कर रहा है कि उसे गाड़ी में रखे 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश की कोई जानकारी नहीं है, उसका कहना है कि उसकी गाड़ी सौरभ इस्तेमाल करता था।

Read More: Lokayukta Raid in Bhopal Update : सामने आए करोड़ों का कैश और 52 किलो सोने के सबूत.. आखिर पूर्व आरक्षक कैसे बना अरबपति? लोकायुक्त की जांच में हुए ये बड़े खुलासे 

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न):

 

भोपाल में 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ कैश किसकी संपत्ति थी?

यह संपत्ति सौरभ शर्मा के नाम पर थी, जो एक पूर्व आरक्षक हैं। जांच के दौरान उनके घर और दफ्तर से सोना, नकदी और अन्य कीमती सामान बरामद हुआ।

सौरभ शर्मा के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?

सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त और आयकर विभाग की जांच जारी है। उन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, और मामले की पूरी जांच की जा रही है।

सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन गौर का इसमें क्या रोल है?

चेतन गौर की कार में 52 किलो सोना और 10 करोड़ नकद मिले थे। हालांकि, चेतन ने इसका आरोप सौरभ शर्मा पर लगाया और इस बारे में जानकारी होने से इनकार किया।

मेंडोरा में लावारिस कार कैसे मिली?

मेंडोरा गांव में एक लावारिस कार पाई गई थी, जिसमें 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ नकदी रखी हुई थी। आयकर विभाग ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली और यह सामग्री बरामद की।

इस मामले में सियासी आरोप-प्रत्यारोप क्यों हो रहे हैं?

विपक्षी नेता उमंग सिंघार ने भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि यह घटना भाजपा सरकार की शुचिता को ध्वस्त करती है। वहीं, भाजपा नेता राकेश सिंह ने इसे कांग्रेस के पुराने खेल का हिस्सा बताया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp