Face To Face Madhya Pradesh

Face To Face Madhya Pradesh: 40 परिवार बने मुसलमान..धर्मांतरण पर घमासान! सरकार के दावों के बीच कैसे कामयाब हो रहे धर्मांतरण गैंग ?

Face To Face Madhya Pradesh: 40 परिवार बने मुसलमान..धर्मांतरण पर घमासान! सरकार के दावों के बीच कैसे कामयाब हो रहे धर्मांतरण गैंग ?

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2025 / 12:06 AM IST
,
Published Date: February 18, 2025 12:06 am IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में कुछ सालों के अंदर 40 हिंदू परिवार मुसलमान बन गए । ये क्यों हुआ, कैसे हुआ, कौन है इसके पीछे। आईबीसी24 ने गैरतगंज के पापड़ा गांव जाकर इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की है, लेकिन इस केस से एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर जो सवाल खड़े हुए हैं। उनके जवाब हम जिम्मेदारों से लेना चाहेंगे कि आखिर मध्यप्रदेश में ये हो क्या रहा है। खास मेहमान हमारे साथ जुड़ेंगे, लेकिन पहले देखिए इस रिपोर्ट से कि कैसे रायसेन में धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है।

Read More: CG Ki Baat: दावे..वादे..फेल..जारी धर्मातरण का खेल! धर्मांतरण गिरोह के निशाने पर क्या अब प्रदेश के मैदानी इलाके हैं?

जिनको आपने अभी सुना ये हैं रायसेन के गैरतगंज के पापड़ा गांव में हुए धर्मांतरित परिवर जो पहले थे हिंदु थे लेकिन अब मुस्लमान हो चुके हैं और बड़ी बात है कि ये मामला 4-5 परिवारों का नहीं बल्कि 40 परिवारों का है। पापड़ा गांव के हिन्दू कब सनातन धर्म से छिटक गए किसी को हवा तक नहीं लगी, लेकिन आखिर ये सब कैसे होता रहा और किसी को जानकारी क्यों नहीं लगी। ये बड़ा सवाल है सवाल तो ये भी है कि क्या धर्मान्तरण माफियाओं पर राजनैतिक शख्सियतों का हाथ है या फिर धर्मान्तरण माफियाओं के डर से कोई कुछ कर नही पा रहा गांव के बुजुर्गों ने इसी डर से मौलवियों के आने पर पाबंदी लगा दी है।

Read More: Conversion in MP: दिल से सनातनी, लेकिन नाम से मुस्लिम, धर्मांतरण की आग में झुलस रहा MP का ये गांव, IBC24 के कैमरे में कैद हुई पूरी कहानी

Face To Face Madhya Pradesh: जाहिर है गैरतगंज और आसपास के हिस्सों में धर्मान्तरण का बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है खैर,इतना कुछ होने के बाद भी प्रशासन को कोई खबर नहीं है।  पूरे मध्यप्रदेश में धर्मान्तरण की लहर चल रही है। प्रदेश का कोई कोना नहीं छूटा। मालवा निमाड़ से महाकौशल तक, चंबल से नर्मदापुरम तक, हर तरफ से वैध, अवैध धर्मान्तरण की खबरें आ रही हैं। सनातन धर्म टूट रहा है,धर्मान्तरण माफिया खुलकर आगे आ रहे हैं। फिलहाल सबकी निगाहें सिर्फ सरकार पर टिकी हैं।