इंदौर क्रेन हादसे में 4 की मौत, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताया दुख, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने के दिए निर्देश

4 killed in Indore crane accident: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर दुःख जताया है और कहा कि हादसे में अनमोल जिंदगियों के हताहत होने की दुखद सूचना मिली है। स्थानीय प्रशासन से मैंने स्थिति की जानकारी ली है।

  •  
  • Publish Date - May 2, 2023 / 09:42 PM IST,
    Updated On - May 2, 2023 / 09:42 PM IST

indore crane accident : भोपाल। इंदौर क्रेन हादसे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर दुःख जताया है और कहा कि हादसे में अनमोल जिंदगियों के हताहत होने की दुखद सूचना मिली है। स्थानीय प्रशासन से मैंने स्थिति की जानकारी ली है। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं, काल-कवलित हुए लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि। साथ ही गृह मंत्री ने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है ।

read more:  प्रदेश में बड़ा हादसा, क्रेन के नीचे दबने से 5 लोगों की मौत 

indore crane accident  बता दें कि इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में सांवेर की ओर से आ रही क्रेन ने दो बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक क्रेन के ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ है। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो मौके पर जानकारी मिली है। वहां पहुंचकर सबसे पहले 4 लोगों के शव को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

read more: पूर्व CMD राजेंद्र कुमार गुप्ता के ठिकानों से 20 करोड़ रुपए बरामद, CBI ने एक साथ 19 ठिकानों पर मारी रेड