10 thousand rupees are available in MSKY : भोपाल। सरकार की ओर से किसानों के साथ ही शहरी व ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराने की दिशा में अब तेजी से काम किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू की गई है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को भी शुरू किया गया है। इसके लिए पंजीयन 4 जुलाई से शुरू किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत शहरी व ग्रामीण युवा प्रशिक्षण प्राप्त करके अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार पाने में सक्षम होंगे।
इस योजना के तहत सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार के कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन कोर्सों के लिए अभ्यर्थी का चयन उसकी रूचि और योग्यता के आधार पर किया जाएगा। इन प्रशिक्षण कोर्सों के दौरान सरकार की ओर से युवाओं को 8000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इस तरह यह योजना मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ प्रतिमाह स्टाइपेंड देने की व्यवस्था भी की गई है। कार्स के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार से है-
12 वीं उत्तीर्ण युवाओं को – 8,000 रुपए
आईटीआई उत्तीर्ण को- 8500 रुपए
डिप्लोमा उत्तीर्ण को- 9,000 रुपए
स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले को- 10,000 रुपए स्टाइपेंड प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं को विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रायबल, अस्पताल, रेलवे, आईटी सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया, कला, कानूनी और विधि आदि सेवाओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
10 thousand rupees are available in MSKY : सीखो कमाओ योजना में सफलतापूर्वक आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद “अभ्यर्थी पंजीयन” विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म भरना होगा। आप यहां पर समग्र आईडी की मदद से फॉर्म को भर सकते हैं आपकी समग्र में दर्ज सभी आवश्यक जानकारी स्वत: फार्म में दर्ज हो जाएगी। और आप बहुत आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।