Free Electricity Scheme: 1 करोड़ घरों को मिलेगी मुफ्त बिजली, अलग से मिलेगा 78 हजार रुपए का फायदा, लोकसभा चुनाव से पहले सरकार की खास योजना

Free Electricity Scheme: 1 करोड़ घरों को मिलेगी मुफ्त बिजली, अलग से मिलेगा 78 हजार रुपए का फायदा, लोकसभा चुनाव से पहले सरकार की खास योजना

  •  
  • Publish Date - March 12, 2024 / 10:01 AM IST,
    Updated On - March 12, 2024 / 10:01 AM IST

भोपाल: Free Electricity Scheme केंद्र सरकार द्वारा देश के एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना प्रारंभ की गई है। लोगों को इस योजना का लाभ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने देना शुरू कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत एक किलोवॉट सोलर संयन्त्र लगाने पर 30 हजार रुपये, दो किलोवॉट सोलर संयन्त्र लगाने पर 60 हजार रुपए तथा तीन किलोवॉट या उससे ऊपर के सोलर संयन्त्र स्थापना पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही है। यह सब्सिडी पहले से ज्यादा है। इसके लिए देशभर के एक करोड़ उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

Read More: Rules For E-Rickshaw: शहर में ई-रिक्शा के मनमानी पर लगेगी रोक.. अब नीली ड्रेस में नजर आएंगे ई-रिक्शा के ड्राइवर.. तय होंगे रुट.. थानों में भी देनी होगी आमद

Free Electricity Scheme इसी क्रम में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने जा रही है। इस नई योजना में अब एक किलोवॉट पर 30 हजार, दो किलोवॉट पर 60 हजार एवं तीन या उससे अधिक के सोलर प्लांट पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी।

Read More: CAA Implemented In India : पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने लगाए भारत माता की जय के नारे, CAA लागू होने पर जाहिर की खुशी

गौरतलब है कि दिसम्बर-2023 की स्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा प्रति किलोवॉट 14 हजार 588 रूपए की सब्सिडी दी जा रही थी जो कि जनवरी-24 में बढ़ाकर 18 हजार रुपए प्रति किलोवॉट कर दी गई थी। जिसे अब और बढ़ाकर दो किलोवाॅट तक 30 हजार रुपए प्रति किलोवाॅट कर दी गई है। इस तरह दिसंबर की तुलना में दिनांक 13 फरवरी 2024 के बाद लगने वाले दो किलोवाॅट तक के सौर्य संयन्त्र पर मिलने वाली सब्सिडी 36 हजार रुपए के स्थान पर अब उपभोक्ता को 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की सुलभता के साथ आर्थिक बचत करवाना शामिल है। मिलने वाली सरकारी सब्सिडी का लाभ देकर लोगों को प्रोत्साहित करना है। पीएम सूर्य घर योजना से जुड़ने पर पर्यावरण के हितों की रक्षा हो सकेगी। योजना में अधिक से अधिक लोग जुड़कर लाभ ले सकते हैं।

Read More: शुक्र गोचर खोलेगा तकदीर का बंद ताला, आज से बदलेगी तकदीर, मिलेगा धन का भरा हुआ खजाना

ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन

  • अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो https://pmsuryaghar.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां स्‍टेप बाय स्‍टेप जानकारी दी गई है कि कैसे आप ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं और अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर चुनें।
  • अब अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें. फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें।
  • नए पेज पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करें।
  • जब फॉर्म खुल जाएगा तो इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें।
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp