पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह, कहा- अद्भुत आनंद की हो रही वर्षा

Bhopal Pradeep Mishra Katha Live Today पंडित प्रदीप मिश्रआ की कथा में पहुंचे सीएम शिवराज, हितानेद शर्मा और विश्वास सारंग

  •  
  • Publish Date - June 14, 2023 / 05:18 PM IST,
    Updated On - June 14, 2023 / 05:18 PM IST

Bhopal Pradeep Mishra Katha Live Today: भोपाल। राजधानी भोपाल के करोंद स्थित ग्राउंड में चल रही शिवपुराण कथा का आज, बुधवार को पांचवां और आखिरी दिन था। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद भी कथा में पहुंचे। कथा सुनने के लिए आज लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान पं. प्रदीप मिश्रा से मिलने एमएलए रेस्ट हाउस पहुंचे थे।

Bhopal Pradeep Mishra Katha Live Today: बुधवार को सीएम चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा समेत कई मंत्री कथा में शामिल हुए हैं। कथा में पं. मिश्रा कई प्रेरक प्रसंग सुना रहे हैं। खासकर मंदिरों में जल चढ़ाने और बच्चों को अच्छे संस्कार देने की सीख दे रहे हैं। कथा सुनने के लिए मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु भी आए हैं। इस दौरान शिव महापुराण कथा में सम्मिलित हुए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि “अद्भुत आनंद की वर्षा हो रही है।”

ये भी पढ़ें- “मैं महाराजा नहीं, मेरा कोई महल नहीं” आखिर कहना क्या चाहते है कमलनाथ, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- भाजपा में 3 साल से हो रही थी घुटन, गया था सिंधिया के साथ, कांग्रेस ज्वाइन करने पर दिया बड़ा बयान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें