Bhopal Police sent notice to Twitter: भोपाल। काली डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश काली के विरोध में कई कड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में भोपाल पुलिस ने ट्वीटर को नोटिस भेजा है। भोपाल पुलिस ने फिल्म काली की डायरेक्टर लीना मणि मेक्लाई के ट्वीट को लेकर नोटिस भेजा है। साथ ही विवादित पोस्ट को 36 घंटे में हटाने के लिए नोटिस जारी किया है। पुलिस ने अपनी नेटिस में विवादित पोस्ट को गैरकानूनी सामग्री बताया है। इस नोटिस में मध्यप्रदेश में हुई FIR का भी जिक्र किया गया है। भोपाल पुलिस ने पोस्ट को लेकर ट्विटर से भी सबूत मांगे है।
ये भी पढ़ें- ये क्या कह गए महाराज: हिंदुओं को बताया डरपोक ‘कुत्ता’, ‘काली’ के विरोध में बिगड़े बोल
Bhopal Police sent notice to Twitter: इससे पहले राजधानी भोपाल में बीजेपी विधायक शर्मा ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ भोपाल के काली मंदिर में धरना प्रदर्शन किया। मां काली के अपमानजनक पोस्टर से नाराज शर्मा ने मंदिर में महुआ मोइत्रा और मीना मणिमेंकलाई की सद्बुद्धि को लेकर धरना दिया। गौरतलब है कि बीते दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसके खिलाफ भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में महुआ मोइत्रा पर एफआईआर दर्ज कराई है।
खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi