ISBT कैंपस चार्टर्ड बाइक के चार्जिंग स्टेशन में लगी आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका

ISBT me lagi aag ISBT कैंपस चार्टर्ड बाइक के चार्जिंग स्टेशन में देर रात लगी आग, चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा

  •  
  • Publish Date - April 9, 2023 / 09:35 AM IST,
    Updated On - April 9, 2023 / 11:18 AM IST

ISBT me lagi aag: भोपाल। राजधानी भोपाल के ISBT स्थित ई-बाइक चार्जिंग स्टेशन और साइकिल के गोडाउन में बड़ा हादसा हो गया। चार्जिंग के दौरान एक ई-बाइक में आग लग गई। चपेट में आने से 25 ई-बाइक और सवा सौ चार्टर्ड साइकिलें जलकर कबाड़ हो गईं। सुबह होते ही कंपनी के अफसर नुकसान का आकलन करने में जुट गए। भोपाल में दो महीने पहले पहले ई-बाइक की सुविधा शुरू हुई थी।

ISBT me lagi aag: ISBT कैम्पस में ही ई-बाइक और चार्टर्ड साइकिल का चार्जिंग स्टेशन और गोडाउन बना है। चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। आग से बड़े नुकसान की आशंका है। रात 2.37 बजे माता मंदिर फायर स्टेशन से दमकलें रवाना हुई। करीब तीन घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। फायरमैन प्रदीप शर्मा, सुमित कुशवाह और राजपाल समेत अमले ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।

ISBT me lagi aag: ई-बाइक और साइकिल के स्टेशन-गोडाउन में जिस समय आग लगी, तब पास में ही सिटी बसें भी खड़ी थीं। इसलिए चारों ओर दमकलों के जरिए आग बुझाई जाने लगी। ताकि, आग ज्यादा न बढ़ सके। हालांकि, आग की लपटें इतनी अधिक थी कि वह काबू में नहीं आ रही थी। मुश्किल से आग बुझाई जा सकी। आग लगने से चारों ओर धुआं ही धुआं हो गया।आग की वजह से डेढ़ सौ से ज्यादा ई-बाइक और चार्टर्ड साइकिलें जलकर राख हो गई।

ये भी पढ़ें- मौसम हुआ सुहाना, देखें भोपाल के आसपास घूमने की बेस्ट जगह, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ करें इंजॉय

ये भी पढ़ें- जानें क्या है बजरंग बाण के जाप करने के लाभ, 21 बार पाठ करने से मिलते है ये फायदे

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें