भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर राजधानी में होगी सर्वधर्म प्रार्थना

भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर राजधानी में होगी सर्वधर्म प्रार्थना

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 03:26 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 03:26 PM IST

भोपाल, 27 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी में तीन दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना होगी। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दो और तीन दिसंबर, 1984 की रात को पुराने भोपाल इलाके में यूनियन कार्बाइड कारखाने से मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) गैस का रिसाव होने से कम से कम 3,787 लोगों की मौत हो गई थी और पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए थे।

इस साल तीन दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी है।

अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी के ‘बरकतुल्लाह भवन’ में पूर्वाह्न 10.30 बजे से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा में शामिल होंगे।

अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर धार्मिक ग्रंथों का भी पाठ किया जाएगा।

भाषा दिमो धीरज

धीरज