पुलिस विभाग में बंपर तबादले, उपनिरीक्षक, ASI समेत 262 पुलिसकर्मी किए गए इधर से उधर, यहां देखें पूरी सूची
पुलिस विभाग में बड़ा बंपर तबादले, उपनिरीक्षकः Bhopal DCP Sai Krishna issues transfer order of 262 policemen
BJP Leader of Opposition
ASI and police vibhag transfer news : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। एक थाने में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों का अब तबादला कर दिया गया है। जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, वे सभी जोन 1 के थानों में पदस्थ थे। इस संबंध में जोन 1 डीसीपी साई कृष्णा ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया, उनमें उपनिरीक्षक, एएसआई, हवलदार और आरक्षक सहित कुल 262 लोगों का नाम शामिल है। ये सभी पुलिसकर्मी बीते कई सालों से एक ही थाने पर पदस्थ थे। अब आखिरकार उनका तबादला आदेश जारी किया गया है।
Kaagaz_20220727_130749009133 by ishare digital on Scribd

Facebook



