Bhopal Brahmin Mahakumbh: भोपाल। भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित हुए ब्राह्मण महाकुंभ में प्रदेशभर से ब्राह्मण समाज के लोग जुटे। इस आयोजन की तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रही थी। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़े ऐलान किए हैं। सीएम ने कहा कि अब प्रदेश में परशुराम जयंती पर सरकारी छुट्टी रहेगी।
Bhopal Brahmin Mahakumbh: रविवार को महाकुंभ भोपाल के जंबूरी मैदान में हुआ। प्रदेशभर से समाज के लोग इसमें जुटे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, संस्कृत विद्यालय के 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 8 हजार रुपए, 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। जिन मंदिरों के पास कृषि भूमि नहीं है, वहां के पुजारियों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- जुलाई में होगा एमपी विधानसभा का मानसून सत्र, इतने दिन का रहेगा सेशन, कल जारी हो सकती है अधिसूचना
ये भी पढ़ें- शिक्षकों की छुट्टी हुई निरस्त, तत्काल बुलाया स्कूल, इस वजह से लिया बड़ा फैसला