भोपाल: Bhopal Bijli Katauti मध्यप्रदेश की राजधानी में बिजली कटौती का दौर जारी है। आए दिन शहर के अलग अलग इलाकों बिजली कटौती हो रही है। इसी क्रम में आज फिर शहर के कई इलाकों बिजली गुल रहेगी। जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार को 30 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।
Bhopal Bijli Katauti इन इलाके में आज सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बागसेवनिया, लक्ष्मी नगर, उत्सव परिसर, आदि परिसर, शंकराचार्य नगर के आस पास इलाकों मैं गुल रहेगी।
वहीं सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रॉयल होम्स, अमलतास एमबीएस एवं आसपास के इलाके में बिजली नहीं रहेगी। साथ ही सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक नवाब कॉलोनी, दाल मील, छोला, शिवशक्ति नगर एवं आसपास के इलाके बिजली कटौती रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मद्रासी बस्ती, राहुल नगर एवं आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने नागरिकों को सलाह दी है कि जिन्हें जरूरी काम हैं, वे बिजली कटौती के पहले उन्हें निपटा लें। ताकि इससे नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Bhind Eye Camp News: ऑपरेशन के बाद चली गई 9…
1 hour agoKidnapping of Girl : सगाई के बाद युवती ने तोड़ी…
3 hours ago