श्योपुर: bhopa Swami Lime 12 Lakh शहर में लोगों की आस्था से साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। अपने अंदर देवी शक्ति होने का दावा करने वाले आरोपी युवक भोपा ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटाई। इसके बाद चढ़ावे से लेकर वाहन पार्किंग तक करीब 10 से 12 लाख लाख रुपए मिले, जिसे समेटकर आरोपी फरार हो गया।
bhopa Swami Lime 12 Lakh वहीं, जब आस्था में डूबे श्रद्धालुओं की नींद खुली, तो उन्हें अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।
मामला वीरपुर थाने इलाके के साथेर गांव के पास बीहड़ में बने सिद्ध बाबा मंदिर का है। लोगों का कहना है कि आरोपी ने मंदिर परिसर में एक कपड़े की पोटली लटका रखी थी। इसमें साढ़े 3 करोड़ रुपए होने का दावा किया था। इस तरह की चर्चा से लोगों का आना- जाना शुरू हो गया था। इस दौरान भोपा ने रविवार को गंगाजी की धारा निकालने की बात कही थी।