Bhind Road Accident/ Image Credit: IBC24
भिंड। Bhind Road Accident: ग्वालियर इटावा नेशनल हाईवे पर 2 दिन के अंदर दूसरा बड़ा हादसा हुआ। जहां डंपर और कार की टक्कर में तीन की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इन मृतकों में एक दूल्हे का भाई और रिश्तेदार शामिल है। हादसा मेहगांव थाना इलाके के नारायणपुर बरहद के पास हुआ। जिसके बाद सभी घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया ।
जानकारी के अनुसार, सुरेश सिंह राठौड़ के छोटे बेटे विकास की आज शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए उनका बड़ा बेटा आकाश अपने रिश्तेदार मंगल और उमेश धीरज और सुनील के साथ ग्वालियर से मेहगांव आ रहे थे। सुबह 5:00 बजे के करीब 2 किलोमीटर पहले नारायणपुर बरहद के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से कार टकरा गई जिसमें आकाश, मंगल और उमेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि धीरज और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए।
Bhind Road Accident: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मेहगांव थाना पुलिस ने पांचो को अस्पताल ले जाया गया जहां तीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। बता दें कि दो दिन पहले भी भिंड के जवाहरपुरा के पास एक एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हुई थी।