The groom's brother shot at the young man for opposing Harsh firing

Bhind news: दूल्हे के भाई को ऐसा काम करने से मना करना पड़ा भारी, खून के आंसू रोने को मजबूर हुआ पड़ोसी

Youth shot for opposing Harsh firing दूल्हे के भाई को ऐसा काम करने से मना करना पड़ा भारी, खून के आंसू रोने को मजबूर हुआ पड़ोसी

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2023 / 06:36 PM IST
,
Published Date: June 11, 2023 6:35 pm IST

Youth shot for opposing Harsh firing

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। दूल्हे के परिवार वालों ने पड़ोसी के घर में घुसकर जमकर मारपीट कर गोलीबारी कर दी। गोली पैर में लगने से एक पड़ोसी घायल हो गया, वहीं मारपीट से उसकी बेटी के भी चोटे आई है।

Read More: दरिंदगी की सारी हदें पार, नानी के पास सो रही मासूम को उठा ले गया दरिंदा, फिर गिद्धों की तरह नोचकर… 

दरअसल अटेर थाना क्षेत्र के परा गांव में रहने वाले धर्म सिंह के बेटे आशीष का लगुन फलदान का कार्यक्रम चल रहा था। फलदान के दौरान दूल्हे के भाई और रिश्दातेदारो ने जमकर हर्ष फायर की। इस दौरान हर्ष फायरिंग का पड़ोसी महावीर सिंह ने विरोध किया और इसकी सूचना डायल 100 को दे दी, लेकिन मौके पर पहुंची डायल 100 बगैर कार्रवाई के लौट आई जिससे दूल्हे के परिजन आक्रोशित हो गए । मौका पाते ही दूल्हे के भाई आशु ने अपनी ससुराल अम्बाह से दो गाड़ी भरकर लोगों को बुला लिया और पड़ोसी महावीर के घर में घुसकर मारपीट की।

Read More: दस माह के बच्चे को लेकर फरार हुई मां, पकड़े जाने पर दिया ऐसा जवाब, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग 

महावीर की पत्नी, बेटी और बेटे को जमकर लात घूंसों से पीट दिया, जिससे घर मे चीख पुकार मच गई। इतना ही नहीं दूल्हे के चाचा रघुनंदन और भाई आशु ने फायरिंग कर दी। गोली पैर में लगने से वह घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस समय रहते फायरिंग करने वालों को पकड़ लेती तो आज यह घटना नहीं होती। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। IBC24 से दिलीप सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers