भिंड। जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब खुलेआम गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं। ताजा मामला भिंड के गोहद इलाके से निकल कर आया है, यहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी को उसके पूरे परिवार समेत लाठियों से जमकर पीटा। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है।
दरअसल, गोहद चौराहा थाना इलाके में सतीश अग्रवाल नाम के एक व्यापारी के घर के बाहर कुछ अज्ञात बदमाश कार में सवार होकर पहुंचे। यह बदमाश लाठी-डंडों से लैस होकर आए थे। जब सतीश अग्रवाल अपने घर के बाहर निकले तो बदमाशों ने व्यापारी सतीश अग्रवाल पर हमला बोल दिया और उनके साथ जमकर मारपीट करने लगे। सतीश अग्रवाल को पीटते देख उनकी पत्नी उनका बेटा और उनकी बेटी भी घर से बाहर निकल आए। बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी और बच्चों को भी नहीं छोड़ा। बदमाशों ने व्यापारी समेत उसके पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट करना शुरू कर दी, जिस वजह से पूरा परिवार दहशत में आ गया।
जैसे तैसे पूरे परिवार ने खुद को संभालते हुए बदमाशों के चंगुल से बचकर घर के अंदर प्रवेश किया। मारपीट करने के बाद बदमाश अपनी कार वहीं छोड़कर मौके से भाग निकले। अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत करने सतीश अग्रवाल गोहद चौराहा थाने पहुंचे और यहां उन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल व्यापारी का मेडिकल करवाने के बाद चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। IBC24 से दिलीप सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP Government Loan: नए साल के पहले दिन राज्य सरकार…
10 hours ago