Seven people lost their lives in different accidents due to high speed
भिंड। जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। कल तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 7 लोगो ने अपनी जान गवाई, जिसमें एक परिवार के तीन सदस्य भी शामिल है। साथ ही दो अन्य लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह सभी घटनाएं मंगलवार की देर शाम से शुरू हुई।
दरअसल पहली घटना भिण्ड गोपालपुरा स्टेट हाइवे रौन थाना क्षेत्र में घटी, जहां ररूआ गांव की रहने वाली नीलम देवी अपने देवर अमर सिंह और अंकित के साथ बाइक पर सवार अपने मायके जा रही थी। महिला के मायके में शादी समारोह का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने जा रही थी। तभी परसाला मोड़ पर तेज रफ्तार में सामने से आ रहा एक हाइवा ने बाइक सवार तीनों को टक्कर मार दी। इनके पीछे एक बाइक सवार भी चल रहा था। इस हादसे में नीलम और देवर अमर सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ अस्पताल में इलाज में लापरवाही होने के कारण दोनो ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया।
दूसरी घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गौरी सरोवर के किनारे की है, जहां दो बुलट मोटरसाइकिल सवार चार लोग तेज रफ्तार से दौड़ा रहे थे। दोनों बुलट की आमने-सामने की जोड़दार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बिलात के परखच्चे उड़ गए, जिसमें दो लोगो की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है। तीसरी घटना मिहोना थाना क्षेत्र में घटी, जहां कार सवार युवक तेज रफ्तार से कार दौड़ा रहा था। तभी बालाजी मंदिर के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई, जिसमें कार चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। यह कार एक बीजेपी नेता का बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। IBC24 से दिलीप सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें