Police arrested two smugglers supplying illegal weapons
Police arrested two smugglers supplying illegal weapons: भिंड। कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले खरगौन जिले के दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 32 बोर की पांच पिस्टल मय मैग्जीन और तीन जिंदा राउंड जब्त किए हैं। आरोपियों ने पांच महीनों में जिले में 50 से ज्यादा अवैध पिस्टल बेची हैं। पुलिस अब इन पिस्टल खरीदने वालों को तलाशने में जुट गई है।
दरअसल कुछ दिन पहले यानी 31 मार्च को कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सतीश जाटव नाम का एक तस्कर को पकड़ा था। उसके कब्जे से 9 पिस्टल, 8 मैग्जीन और 4 जिंदा राउंड मिले थे। पुलिस ने आरोपी से जब पूछताछ की तो पता चला कि खरगौन के दो युवक उसे अवैध हथियार की सप्लाई देने आते हैं। इस पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए अपना मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पांच अप्रैल, बुधवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खरगौन से दो युवक अवैध हथियार की सप्लाई देने भिंड आए हैं।
रात 10 बजे कोतवाली टीआई शिव सिंह यादव ने अपनी टीम को लेकर आरोपियों को दबोच लिया। साथ ही उनकी जब तलाशी ली तो उनके कब्जे से पांच पिस्टल, पांच मैग्जीन, तीन राउंड मिले। आरोपियों ने अपने नाम आकाश और रवि बताया। दोनों ही पखालिया थाना जिरनिया जिला खरगौन के बताए। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पहले पकड़े गए सतीश जाटव भोजपुरी फिल्म कलाकार निरहुआ के भाई प्यारेलाल यादव के साथ काम करता था, वहीं पर उसकी दोस्ती आकाश और रवि से हुई थी। वहां आकाश और रवि ने सतीश को अवैध हथियारों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सतीश मुंबई से भिंड आ गया और यह कारोबार शुरू कर दिया।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में चला है कि सतीश, आकाश और रवि तीनों पिस्टल के फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर रेट बताते थे। इसके बाद बात कॉलिंग से होती थी तो जरुरत होती तो कॉलिंग भी व्हाट्सएप पर करते थे। इसके अलावा जिस नंबर पर यह लोग व्हाट्सएप उपयोग करते, वह नंबर हमेशा बंद रहते थे। ताकि पुलिस उनकी लोकेशन आदि न ले सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया सतीश ने पुलिस रिमांड के दौरान बताया है कि उसने ऋषभ सोनी, दद्दू भदौरिया और निगम ठाकुर निवासी छिदी को पिस्टल दी है। जो आरोपियों ने पिछले पांच महीनों में 50 से ज्यादा अवैध पिस्टल भिंड में खपाई गई हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें