Bomb Found in RSS Office Bhind: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां स्थित संघ के कार्यालय में बम मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल आरएसएस के कार्यालय में पिन लगा बम जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जैसे ही ये खबर फैली तो लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Bomb Found in RSS Office Bhind: सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी असित यादव ने बम को बरामद किया। इस दौरान बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी कार्यालय पहुंचे। हालांकि बम मिलने के दौरान आरएसएस का कार्यालय खाली पड़ा था।
Bomb Found in RSS Office Bhind: गौरतलब है कि संघ के प्रचारक और विस्तारक बैठक में शामिल होने के लिए इंदौर गए थे जिसके चलते कार्यालय खाली पड़ा हुआ था। फिलहाल ये बम कहा से आया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Guna News: नहीं रुक रहे दलितों पर अत्याचार, फिर पुलिस की वर्दी पर लगा दाग, ASI ने किया ऐसा काम
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: होली पर कर्मचारियों को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा,सैलेरी में आएगा बंपर उछाल
RSS कार्यालय में मिला बम @RSSorg | #MPNews | #MadhyaPradesh
https://t.co/FCWmtsb6Lp— IBC24 News (@IBC24News) February 25, 2024
पुलिस ने पैदल चल रहे शख्स का काट दिया चालान..…
2 hours ago