Overloaded tractor trolley collided with Barati car: भिंड। जिले में तूरी से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने बारात से भरी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में दूल्हा बाल-बाल बच गया, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, ऊमरी थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव के रहने बाले अखिलेश राठौर के बेटे राजकिशोर राठौर की बारात उत्तरप्रदेश के राजपुर जमना नगर जा रही थी। कार में दूल्हे के साथ उसके जीजा और फूपा सहित पांच लोग सवार थे। बीसलपुरा गांव के पास पहुंचते ही अचानक सामने से आ रही तूरी से भरा ओवरलोड ट्रेक्टर-ट्रॉली ने कार को टक्कर मार दी। घटना के बाद कार में सवार पांच लोग घायल हो गए।
Overloaded tractor trolley collided with Barati car: घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बाराती एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे, लेकिन जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची। सूचना मिलते ही बाराती के परिजन भी मौके पर पहुंचे औऱ अपने साधन से लेकर घायलो को जिला अस्पताल ले गए। घायल बाराती का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली तूरी से ओवरलोड भरी थी, जिसने सामने से टक्कर मारी और यह हादसा हो गया। IBC24 से दिलीप सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
7 hours agoGwalior News : उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने पर…
14 hours agoKatni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो…
15 hours ago