26 thousand quintals of turi burnt to ashes

Bhind news: फायर बिग्रेड की बड़ी लापरवाही, जलकर राख हुई हजारों क्विंटल तुरी

फायर बिग्रेड की बड़ी लापरवाही, जलकर राख हुई हजारों क्विंटल तुरी Negligence of fire brigade, turi worth lakhs of rupees burnt to ashes

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2023 / 05:24 PM IST
,
Published Date: May 15, 2023 5:23 pm IST

26 thousand quintals of turi burnt to ashes: भिंड। जिले के फूप कस्बे के नजदीक तूरी के डंप में भड़की आग ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। यहां आग बुझाए जाने के लिए फूप, अकोड़ा नगर परिषद और भिंड नगर पालिका की फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलाई गई। मौके पर पहुंची फूप और अकोड़ा की फायर बिग्रेड की गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई, वहीं भिंड से जब फायर बिग्रेड से संपर्क किया गया तो प्रभारी ने डीजल न होने की बात कहते हुए हाथ खड़े कर दिए। ग्रामीणों को ट्यूवेल और पानी के टैंकर से आग बुझाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस आगजनी में 26 हजार क्विंटल तुरी जलकर राख हो गई। इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।

read more: खेलने कूदने की उम्र में ऐसी गलती कर बैठे नाबालिग, कर दिया ऐसा खौफनाक कांड, जानकर कांप जाएंगी रूह 

दरअसल मामला यह है कि फूप कस्बे के नजदीक भीमपुरा गांव के रहने वाले अरूण शर्मा ने व्यापार के लिए तूरी का डंप लगाया हुआ था। इस डंप में रविवार की शाम करीब पांच बजे अचानक आग भड़क गई। आग को देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया। तत्काल फूप फायर स्टेशन पर संपर्क किया गया और फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलाई गई। यहां फायर बिग्रेड की गाड़ी पानी को फेंकने पहुंची, परंतु नोजल लीक होने से प्रेशर से आग पर पानी नहीं फेंक पा रही थी बल्कि पानी जमीन पर गिर रहा था। पानी का प्रेशर बनाने के लिए पास के ही ट्यूवबैल से पाइप डालकर गाड़ी के प्रेशर इंजन से जोड़ाने तक पानी फेंके जाना शुरू हुआ।

read more: कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ सारा सामान 

आग की लपटों को देखते हुए तत्काल अकोड़ा नगर परिषद से संपर्क कर दूसरी गाड़ी बुलाई गई। ये गाड़ी भी मौके पर खराब हो गई। इसके बाद मिस्त्री को बुलाए जाने की बात कही जा रही है। इसके बाद गाड़ी ने पानी फेंकना शुरू किया। दो गाड़ियों के बाद तीसरी फायर बिग्रेड की गाड़ी की जरूरत हुई। भिंड नगर पालिका के फायर स्टेशन प्रभारी राकेश शर्मा से संपर्क किया गया। फायर बिग्रेड अफसर ने अफसरों को बताया कि पिछले दस दिन से डीजल फायर बिग्रेड की गाड़ियों को नहीं दिया गया। ऐसे में फूप के भीमपुरा पहुंचे और पानी फैंके जाने में नाकाम रही। IBC24 से दिलीप सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers