Miscreants kidnapped a 14 month old child playing outside the house

Bhind News: घर के बाहर खेल रहे दूध पीते मासूम के साथ बदमाशों ने किया ऐसा काम, जानकर कांप उठेगी रूह

घर के बाहर खेल रहे दूध पीते मासूम के साथ बदमाशों ने किया ऐसा काम Miscreants kidnapped a 14 month old child playing outside the house

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2023 / 01:57 PM IST
,
Published Date: May 18, 2023 1:56 pm IST

भिंड। जिले में घर के बाहर खेल रहा एक 14 महीने का मासूम बच्चे का अपहरण हो गया। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। एसपी एएसपी दो थानों की पुलिस सहित 50 जवानों ने मोर्चा संभाला। पुलिस ने रातभर बीहड़ में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घर घर तलाशी ली गई। पुलिस का दवाब बढ़ते ही अपहरणकर्ता मासूम को छोड़कर भाग गए। पुलिस को आज सुबह मासूम जंगलों में खेलता मिला, जिसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

read more: अपनी ही नाबालिग बेटी से जबरन ऐसा काम करवा रहे थे परिवार वाले, खुलासा होने पर जो हुआ 

दरअसल मौ थाना क्षेत्र के पाडरिया गांव का रहने बाला रतिराम प्रजापति का 13 महीने का देवांश बुधवार की शाम 5 बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक बच्चा गायब हो गया। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बच्चे की माँ  बेहाल हो गई। सूचना मिलते ही एसपी मनोज खत्री एएसपी कमलेश कुमार खरफुसे आनन-फानन में मौके पर पहुंची। इस दौरान मौ थाना पुलिस और गोहद थाना पुलिस भी गांव पहुंच गई, जिसके बाद एसपी ने पुलिस को अलर्ट कर दिया और सायबर सेल टीम को भी सतर्क कर दिया।

read more: पेशी के लिए लाए गए कैदियों ने पुलिस को दिया चकमा, पलक झपकते हुए रफूचक्कर, इस मामेल में काट रहे थे सजा  

गांव से बाहर निकलने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर दी। बच्चे की तलाश में ग्रामीणों ने पुलिस की मदद की। गांव के हर घर को पुलिस से चैक कराया। साथ ही एसपी 50 जवानों के साथ बीहड़ में उतरे। 12 घंटे की सर्चिंग के बाद पुलिस को सफलता मिली। गांव से एक किलो मीटर दूर जंगल में मासूम खेलता मिला। पुलिस ने मासूम को अपने कब्जे में लेकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसपी मनोज खत्री का कहना है कि बच्चे का अपहरण उनके लिए एक बड़ा चुनौति बना हुआ था। बच्चे का अपहरण किस उद्देश्य से और किन लोगों ने किया उसका जल्दी खुलासा करेंगे। IBC24 से दिलीप सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें