Bhind Bus Accident: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से चलती यात्री बस में ड्राइवर के साथ गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। गुंड़ागर्दी करते हुए बदमाशों ने चालक से पैसे और बस की चाबी छीनी। इतना ही नहीं बदमाशों ने स्टेरिंग लॉक भी लॉक कर दी, जिस वजह से बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आई है। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
यह पूरा मामला मेहगांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बता दें कि, बस ग्वालियर से भिंड की ओर जा रही थी। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार इन बदमाशों द्वारा हाईवे पर वाहन रोकने का प्रयास किया गया परंतु चालक ने स्टॉपेज पर वाहन रोकने की बात कही। इसी बात पर ये उपद्रवी युवक भड़क उठे। उन्होंने चालक से मारपीट करते हुए हाईवे पर दौड़ती हुई बस की स्टेयरिंग से चाबी खींच ली, जिससे स्टेयरिंग लॉक हो गई और बस जाकर खाई में जा गिरी।
घटना के दौरान घायल हुए सवारी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि मेहगांव थाने में अब तक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
16 hours agoSex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
16 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
17 hours ago