भिंड। Governor Mangubhai Patel मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज एक दिवसीय दौरे पर भिंड आ रहे है। जानकारी के अनुसार यहां भिंड में राज्यपाल क़रीब चार घंटे बिताएंगे। जिसके बाद अटेर क्षेत्र के परा गांव जाएंगे। जहाँ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही एक प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी के घर दोपहर का भोजन भी करेंगे।
Governor Mangubhai Patel राज्यपाल मंगू भाई पटेल सुबह 9:30 बजे मुरैना से हेलिकॉप्टर से प्रस्थान कर 10 बजे भिंड के 17वीं बटालियन स्थित एसएएफ ग्राउण्ड पर बने हैलीपैड पर लैंड करेंगे, यहां से राज्यपाल सुबह 10:10 बजे एसएएफ गेस्ट हाउस पहुँचेंगे।
जहां कुछ समय विश्राम के बाद 10.45 पर भिण्ड से कार के जरिए प्रस्थान कर 11 बजे अटेर जनपद के ग्राम परा पहुंचेगे. परा गांव में राज्यपाल मंगूभाई पटेल दोपहर 11:58 बजे से स्टेज कार्यक्रम, प्रदर्शनी और स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दोपहर में 12:20 बजे से आंगनबाड़ी भवन का भ्रमण, प्रदर्शनी, पोषाहार वितरण का अवलोकन करेंगे।
Face To Face Madhya Pradesh : बसों पर अटैक.. MP…
3 hours agoGwalior News : पत्नी से झगड़े के बाद पति ने…
4 hours ago