Firing in Bhind: The bullies created a ruckus near this temple....

Firing in Bhind : दबंगों ने इस मंदिर के पास किया जमकर बवाल, फिर दिनदहाड़े 5 राउंड फायरिंग कर फरार, शहर में दहशत का माहौल

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 10:29 AM IST
,
Published Date: January 22, 2025 10:29 am IST

भिंड : Firing in Bhind  शहर में एक बार फिर दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है। दबंगों ने पिस्टल और कट्टे से 5 राउंड फायरिंग किये है। फायरिंग के बाद से बदमाश फरार है। बता दे की शहर में दीपावली के एक दिन बाद से लगातार फायरिंग हो रही है। जो पुलिस के लिए चिंता का विषय बना गया है। वही फायरिंग की घटनाओं से लोग बेहद परेशान और डरे हुए नजर आ रहे है। हालांकि अब तक सिटी कोतवाली पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है। और दबंग लोग आये दिन दिनदहाड़े फायरिंग कर फरार हो रहे है।

Read More: Indore development News : सिंहस्थ-2028 से पहले संवर रही इंदौर की नदियां, इन घाटों के लिया बनाया गया एक्शन प्लान, बनेगा आकर्षण का केंद्र

Firing in Bhind  दरअसल मामला भिंड शहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान बजरिया क्षेत्र का है। मंगलवार की रात में दबंगों ने पांच बार फायरिंग किए। जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। दबंगों ने पहले पिस्टल से फायर किया। फिर उसके बाद कट्टे से फायर किया। भिंड में फायरिंग करने वालों के हौसले बुलंद नाराज आ रहे है। एक नहीं दो-दो हथियार लेकर बदमश दहशत फैला रहे हैं। अब इन घटनाओं से कई सवाल उठ रहे है की आखिर जिले में अवैध हथियार कहां से आ रहे हैं? आखिर क्यों छोटी-छोटी बातों जिले में ताबड़तोड़ गोलियां चल रही है। क्या जिले में दहशत बनाने के लिए खुलेआम फायरिंग किया जा रहा है।

Firing in Bhind  हालाकिं फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक गोल मार्केट से पैदल जैन मंदिर की ओर गया और जैन मंदिर के पास फायरिंग करने लगा। मामला इतना बढ़ा की सूचना मिलने पर भिंड पुलिस अधीक्षक असित यादव तत्काल पुलिस को मौके पहुंच गए। फायरिंग करने वाला एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसका नाम नगरू दीक्षित और दूसरे का नाम यीशु तिवारी बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है और पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

भिंड में दिनदहाड़े फायरिंग की घटनाएं कब से हो रही हैं?

भिंड में दीपावली के एक दिन बाद से लगातार फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं, जो पुलिस के लिए चिंता का विषय बन गई हैं।

भिंड में फायरिंग के दौरान क्या हुआ?

भिंड के हनुमान बजरिया क्षेत्र में मंगलवार की रात दबंगों ने पिस्टल और कट्टे से पांच राउंड फायर किए, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की है इस मामले में?

फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक युवक नगरू दीक्षित को गिरफ्तार किया, और मामले की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक असित यादव भी मौके पर पहुंचे थे।

भिंड में अवैध हथियार कहां से आ रहे हैं?

भिंड में अवैध हथियारों के बारे में कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे कि ये हथियार कहां से आ रहे हैं और क्यों छोटी-छोटी बातों पर गोलीबारी हो रही है।

भिंड में फायरिंग करने वाले व्यक्ति कौन थे?

फायरिंग करने वालों में नगरू दीक्षित और यीशु तिवारी के नाम सामने आए हैं, जिनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 
Flowers