Firing in Bhind: IBC 24
भिंड : Firing in Bhind शहर में एक बार फिर दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है। दबंगों ने पिस्टल और कट्टे से 5 राउंड फायरिंग किये है। फायरिंग के बाद से बदमाश फरार है। बता दे की शहर में दीपावली के एक दिन बाद से लगातार फायरिंग हो रही है। जो पुलिस के लिए चिंता का विषय बना गया है। वही फायरिंग की घटनाओं से लोग बेहद परेशान और डरे हुए नजर आ रहे है। हालांकि अब तक सिटी कोतवाली पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है। और दबंग लोग आये दिन दिनदहाड़े फायरिंग कर फरार हो रहे है।
Firing in Bhind दरअसल मामला भिंड शहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान बजरिया क्षेत्र का है। मंगलवार की रात में दबंगों ने पांच बार फायरिंग किए। जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। दबंगों ने पहले पिस्टल से फायर किया। फिर उसके बाद कट्टे से फायर किया। भिंड में फायरिंग करने वालों के हौसले बुलंद नाराज आ रहे है। एक नहीं दो-दो हथियार लेकर बदमश दहशत फैला रहे हैं। अब इन घटनाओं से कई सवाल उठ रहे है की आखिर जिले में अवैध हथियार कहां से आ रहे हैं? आखिर क्यों छोटी-छोटी बातों जिले में ताबड़तोड़ गोलियां चल रही है। क्या जिले में दहशत बनाने के लिए खुलेआम फायरिंग किया जा रहा है।
Firing in Bhind हालाकिं फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक गोल मार्केट से पैदल जैन मंदिर की ओर गया और जैन मंदिर के पास फायरिंग करने लगा। मामला इतना बढ़ा की सूचना मिलने पर भिंड पुलिस अधीक्षक असित यादव तत्काल पुलिस को मौके पहुंच गए। फायरिंग करने वाला एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसका नाम नगरू दीक्षित और दूसरे का नाम यीशु तिवारी बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है और पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।