Father sitting on dharna with supporters in police station on FIR against BJP District Vice President
Father sitting in protest on registration of FIR on District Vice President: भिंड। जनपद पंचायत में महिला सीईओ और उपाध्यक्ष के बीच विवाद के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने बीजेपी के जनपद उपाध्यक्ष पर FIR दर्ज कर ली। जिसके बाद उपाध्यक्ष के पिता अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ पर FIR दर्ज करने की मांग की है।
दरअसल, गुरुवार को जनपद पंचायत भिंड में सीईओ सुनीता शर्मा और उपाध्यक्ष शिवांकर सिंह के बीच तीखी बहस हो गई थी। इस दौरान सीईओ ने उपाध्यक्ष पर यह आरोप लगाया था कि उपाध्यक्ष ने उनके साथ बदसलूकी की है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। उन्होंने इस बात की शिकायत एसपी से की थी, जिसके बाद सिटी कोतवाली में उनकी शिकायत पर से उपाध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई थी। इस बात की जानकारी जब जनपद उपाध्यक्ष शिवांकर सिंह के पिता अमर सिंह को लगी तो शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचे और धरने पर बैठ गए।
उपाध्यक्ष के पिता अमर सिंह का कहना है कि जनपद सीईओ के साथ ही उनके पति भी उनके समर्थन में आए थे और उनके साथ बंदूकधारी भी थे, इसलिए उन पर भी एफआईआर दर्ज की जाए। इस मामले में सीईओ सुनीता शर्मा ने कहा कि वे काफी डरी हुई है और उन पर काफी दबाब भी है। सीईओ के समर्थन में भिंड पहुंचे उनके पति डॉक्टर भूपेंद्र शर्मा ने भी बताया कि उनकी पत्नी के साथ इतना सब हो रहा है तो उनका आना बहुत जरूरी हो गया था। सिटी कोतवाली टीआई शिव सिंह का कहना है कि उन्होंने सीईओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें