Tehsil Me Karmchariyo Ki Sharab Party : विनोद बाबू अर्गल/भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड मेहगांव तहसील कर्मचारियों की शराब पार्टी के लिए मयखाना बन चुकी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेहगांव में नवीन तहसील कार्यालय की छत पर तहसील के कर्मचारियों के द्वारा ही शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। यह दीपावली का बताया जा रहा है। मेहगांव तहसील की छत्त पर कर्मचारी नमकीन एवं पानी की बोतल के साथ जाम छलकाते हुए नजर आ रहे थे,जिसका किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Tehsil Me Karmchariyo Ki Sharab Party : पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक कर्मचारीयों एवं अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगते थे। मगर अब सरेआम तहसील परिसर की छत पर कर्मचारियों के द्वारा शराब पार्टी चल रही है। जब जिम्मेदार ही गैर जिम्मेदाराना हरकत करेंगे तो कैसे तहसील में लोगों के कार्य होंगे।
भिंड जिले के मेहगांव तहसील की छत पर तहसील के कर्मचारियों के द्वारा शराब पीने के मामले को लेकर मेहगांव एसडीएम ने कहा है कि जो कर्मचारियों के द्वारा तहसील में शराब पार्टी की गई है। इसकी जांच करवा कर जो भी वीडियो में कर्मचारी दिख रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Follow us on your favorite platform: