Reported By: Dilip Soni
,Bhind News
भिंड। Bhind News: मध्यप्रदेश सरकार ने पीड़ित को न्याय की उम्मीद से सीएम हेल्पलाइन योजना शुरू की थी। लेकिन अब यह योजना पीड़ितों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है। क्योंकि भिण्ड जिले में एक पीड़ित युवक को पुलिस के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक के घर में घुसकर बेरहमी से युवक के साथ मारपीट की। घर में मौजूद महिलाओं के साथ झूमाझटकी कर गाली गलौज की। पुलिस ने जिस मोबाइल से सीएम हेल्पलाइन लगाई थी उसको छुड़ाकर भाग गई। घटना के बाद अब अफसर जाँच की बात कह रहे हैं।
पीड़ित ने की थी इस चीज की शिकायत
दरअसल पूरा मामला यह है कि फूप थाना क्षेत्र के गंगा सिंह के पुरा गांव में रहने वाले दिनेश सिंह ने दो साल पहले अपने जीजा के खिलाफ दहेज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया था। लेकिन दो साल से पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही थी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी को तलाशने के लिए उनसे खर्चा पानी मांग रही थी। जिससे वह नहीं दे सका। इसके बाद दिनेश सिंह ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को तलाशने की वजह उल्टा फरियादी पर सीएम हेल्पलाइन बंद कराने का दवाब डाल रही थी। लेकिन, पीड़ित शिकायत बन्द नहीं कर रहा था। जिससे फूप पुलिस गुंडागर्दी पर उतर आई।
Bhind News: बुधवार की शाम फूप थाने से आधा दर्जन से अधिक पुलिस फरियादी दिनेश सिंह के घर पहुंची। पुलिस ने घर में घुसकर सबसे पहले उस मोबाइल फोन को ढूढ़ने का प्रयास किया। जब मोबाइल फोन नहीं मिला तो फरियादी दिनेश के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं बचाने आई महिलाओं के साथ भी जमकर झूमा झटकी की। यह तमाशा काफी देर तक चलता रहा। अंत में पुलिस उस मोबाइल फोन को ले गई जिससे पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन लगाई थी। घटना के बाद पीड़ित पुलिस से दहशत में है। हालांकि इस मामले में एसपी असित यादव मामले की जांच की बात कह रहे है।