Bhind child marriage: भिंड। सरकार जनहित में तमाम योजनाएं और कानून बनाने में अपनी सहभागिता निभाती है, कई कानून और नियम तो समाज में चली आ रही कुरूतियों पर विराम देने के लिए बनाए गए है। इनके से ही एक है बाल विवाह, जिसे अपराध की श्रेणी में रखा गया है। लगातार जागरूकता, प्रचार प्रसार के माध्यम के साथ साथ इस कृत्य करने वाले दोषी परिवारों पर कानूनी कार्रवाइयां की गई हैं।
Bhind child marriage: बावजूद कुरीति का यह दंश आज भी ग्रामीण अंचलों पर भारी है। चंबल क्षेत्र में आज भी कुरुतियों का दंश आज भी नहीं छूट रहा है। एक बार फिर भिंड से बाल विवाह का फिर एक मामला सामने आया है, जहां भिंड में एक 17 साल के नाबालिग की शादी करा दी गई। जिसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Bhind child marriage: दरअसल, पावई थाना क्षेत्र में 10 जून को एक नाबालिक की शादी कराई गई। दुल्हे की उम्र 17 साल थी बाबजूद इसके उसकी शादी करा दी गई। बालिग होने के लिए दूल्हे को 2 महीने बाकि थे। बालिग होने से पहले ही घर वालों ने लड़के को शादी के बंधन में बांध दिया। उधर बाल विवाह के विरोध करते पड़ोसी ने इस चीज की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर इस मामले में दूल्हे के साथ उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- आज ही करा लें अपनी गाड़ी का टैंक फुल, बिपरजॉय के असर से आम लोगों की बढ़ने वाली है मुश्किलें, जानें कैसे
ये भी पढ़ें- जेल में अमरण अनशन पर बैठे बजरंग दल के कार्यकर्ता, इस चीज की कर रहे मांग, पुलिस ने लाठीचार्ज कर किया था गिरफ्तार
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें